राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा के नेतृत्व में 9 मई को दिल्ली जंतर-मंतर में बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में जयस्तंभ चौक से मानव मंदिर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं। विगत 23 अप्रैल से धरने पर बैठी हमारी बेटियां न्याय की गुहार लगा रही है और मोदी के कान में जूं भी नहीं रेंग रही है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भाजपा के भ्रष्टाचारी सांसद बृजभूषण पर एफआईआर तो कर दी गई, परंतु आज तक न ही कोई कार्रवाई की गई और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया, उन्हें कुश्ती बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी नहीं मांगा गया। देश की बेटियां जो देश के लिए पदक लाने के लिए संघर्ष करती है, वहीं बेटियां देश को मान दिलाती है आज अपने सम्मान के लिए धरने पर बैठी है और मोदी की नाफरमानी को देख रही है, उनके साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ अत्याचारी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग और पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने उनके समर्थन में माया शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें महापौर हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, मानव देशमुख, प्रतिमा बंजारे, रीना पटेल, दुलारीबाई साहू, सुनीता फडऩवीस, पूर्णिमा नागदेवे, निखत परवीन, विद्या तिरपुड़े, दुर्गा देवांगन, ललिता साहू, उत्तरा सिन्हा, सोमेश्वरी सिन्हा, दुर्गा राजपूत, दीप्ति, चेतन सिन्हा, अभिमन्यु मिश्रा, सौम्या शर्मा तथा महिला कार्यकर्ता शामिल हुई।