राजनांदगांव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू द्वारा कार्यकर्ता की गाड़ी छुड़ाने के नाम पर आरटीओ अधिकारियों के पास अपना मंगलसूत्र रख दिया, जो कि अत्यंत छोटी एवं घटिया राजनीति का परिचायक है।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राजनांदगांव की उपाध्यक्ष भेषबाई साहू ने कहा कि जिसे छन्नी साहू अपना कार्यकर्ता बता रही है, वह उनका करीबी रिश्तेदार है और विधायक का रिश्तेदार होने का यह मतलब नहीं है कि उनकी गाड़ी नियम विरूद्ध तरीके से छोड़ा जाए, जो नियम सबके लिए है, वही नियम उनके लिए भी है। उन्होंने कहा कि मंगलसूत्र विवाहित महिला का सिंगार है, उसे पति के मृत्यु के बाद ही उतारा जाता है, किन्तु छन्नी साहू द्वारा अपनी राजनीति चमकाने के लिए मीडिया में बने रहने के लिए ऐसा कृत्य किया गया, जो अत्यंत निंदनीय है तथा उनकी छोटी घटिया राजनीति को दर्शाता है।
उपाध्यक्ष भेषबाई ने आरोप लगाते कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब इन्हीं लोगों के संरक्षण में चलाया जा रहा है। बीएमओ से कूलर के लिए पैसा मांगने का आडियो भी उनका पूरे क्षेत्र में सुना है। इस प्रकार का कृत्य करने वाले लोग अपना मंगलसूत्र उतारकर संपूर्ण महिला समाज का अपमान किया है, इसके लिए उन्हें संपूर्ण महिला समाज से माफी मांगना चाहिए और छन्नी साहू द्वारा हिन्दू धर्म की परंपरा का भी अपमान किया गया है।