राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई। नशामुक्त अभियान के तहत खैरागढ़ पुलिस ने अवैध गांजा पर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलो 900 ग्राम गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। इसके साथ ही एक मोबाईल भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 मई को खैरागढ़ थाना को मुखबीर से सूचना मिली कि अम्बेडकर चौक वार्ड नं. 18 खैरागढ़ पर आरोपी धनेश्वर दास उर्फ दादू सोनकर निवासी अम्बेडकर चौक वार्ड नं. 18 द्वारा गांजा रखकर बिक्री करने की सूचना पर मामले को गंभीरता से देखते वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबल सेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते आरोपी धनेश्वर दास द्वारा अपने मकान अंदर रखे दिवान पलंग के अंदर एक थैला में गंजा जैसे मादक पदार्थ मिला। गांजा मादक पदार्थ एक किलो 900 ग्राम कीमती 19 हजार को आरोपी धनेश्वर के कब्जे से जब्त कर बरामद कर गिफ्तार किया गया।