राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने शराब घोटाला पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुऐ कहा कि कांग्रेस सरकार शराब की कमीशन और उगाही के लिऐ आम जनता को नशे में ढकेले जा रहा है। ईडी ने अपने ब्यान पर स्पष्ट किया है कि शराब के प्रत्येक बोतल पर सौ रुपयें से अधिक का कमीशन के अलावा अवैध शराब बिक्री जमकर किया गया है। बीते चार साल में इन दोनो तरीकों से 2 हजार करोड़ की उगाही किया गया है।
कोमल ने कहा कि छतीसगढ़ में गंगा जल की कसम खाकर सरकार बनाने वाली भूपेश बधेल की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में अवैध रूप से नकली शराब बेच कर सरकार चला रही है। ईडी के छापे के बाद सरकार की असली चेहरा जनता के सामने आ गई है। रायपुर के महापौर का भाई अनवर ढेबर शराब के अवैध धंधे से 2000 करोड़ का का धन ईडी को मिलाना कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रमाण है। यह सरकार अवैध, नकली शराब बेचकर पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश को नशे के वतावरण में डूबा रहा है। यह सरकार और रही तो आने वाले युवाओ की पीढ़ी अंधकार मय हो जाएगा।
उन्होंने कहा, 2018 की चुनाव में गंगा जल की कसमे खाकर छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता को शराब बंद करने की कसम खाई और शराब बंद न कर गांब गाँव में चौक चौराहे और ठेले में अवैध शराब बेचवा रही है। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की पिछले उप चुनाव खैरागढ़ में शराब का प्रदर्शन खैरागढ़ विधानसभा के गाँव के बुजुर्ग, महिला, युवा वर्ग, सभी ने देखा है की कैसे शराब की नदिया उप चुनाव में चुनाव जितने के लिए बहाई गई, और आज यह खेल पूरा छत्तीसगढ़ में चल रहा है। जिसका उदाहरण रायपुर के होटल कारोबारी अनवर ढेबर के 2000 करोड़ रुपया छापे से पता चल गया है।
कोमल जंघेल ने कहा है की अब जनता समझ गई की ये शराब के धंधे वाली सरकार है जिसको 2023 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी।