राजनांदगांव

युगांतर के 5 विद्यार्थी जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई
09-May-2023 4:42 PM
युगांतर के 5 विद्यार्थी जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई।
भारतवर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जेईई मैन्स में शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें श्रेया मरकाम, केतन टेकाम,आरव वर्मा, खेमन मंडावी, हर्षवर्धन पोटई शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी के मार्गदर्शन और प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल के कुशल नेतृत्व में अपने शिक्षकों के निर्देशों का अनुसरण करते हुए इन विद्यार्थियों ने अपनी अथक मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रौशन किया है। इन विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान बताया कि युगांतर के शिक्षक उत्कृष्ट दर्जे का अध्यापन करते हैं और विद्यार्थीगण उनके कथनानुसार कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं। 

उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अतिरिक्त कक्षा संचालित होती हैं, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों के डाउट क्लीयर करते हैं। 
इसी तारतम्य में विज्ञान की विभागाध्यक्ष रिंकू राय तथा कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के सेक्शन इंचार्ज मदन मोहन कालबाँधे ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारा प्रयास सदैव यह रहता है कि किसी विद्यार्थी को अध्ययन-अध्यापन संबंधी कोई तकलीफ न हो। उनके सारे सब्जेक्ट से संबंधित डाउट कक्षा में ही क्लीयर हो जाए। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट