राजनांदगांव

महापौर के हाथों भारत माता चौक में शीतल जल सेवा शुरू
09-May-2023 4:38 PM
महापौर के हाथों भारत माता चौक में शीतल जल सेवा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स व कैट द्वारा रविवार को भारत माता चौक मे महापौर हेमा देशमुख के हाथों प्यासे कंठों को पानी पिलाने शीतल जल सेवा प्रदाय का शुभारंभ किया गया।

ज्ञात हो कि इन दिनों बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स व कैट द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानों में ठंडे पानी का जार रखकर प्याऊ घर खोलने की योजना बनाई गई है। इसकी शुरुआत रविवार को 12 बजे महापौर की उपस्थिति में भारत माता चौक के समीप ओस्तवाल ड्राई फूड्स व मानव मंदिर चौक स्थित गणेश मेडिकल स्टोर्स से की गई। 

चेंबर ऑफ कॉमर्स व कान्फ्रड्रेशन आफ आल इण्डिया ट्रेडर्स के इस सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि गर्मी के दिनों में प्यासे कंठो को शीतल जल से तर करना बड़ी पूण्य की बात है। जरुरतमंदों की सेवा संस्कार धानी नगरी की पहचान है। 

इस दौरान उपस्थित चेंबर के शरद अग्रवाल,राजा माखीजा ने बताया कि दिनों -दिन बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के सभी व्यापारी भाईयों से आग्रह किया गया है कि वे अपने दुकान /प्रतिष्ठान के सामने अपने किसी स्वर्गीय जन की स्मृति में प्याऊ लगा सकते हैं व चेंबर व कैट के इस सेवा भाव के कार्य में तन-मन-धन से सहयोग कर सकते हैं।
 इस आह्वान पर भारती प्रेस द्वारा शीतल जल सेवा के लिए जारी प्रदान किया गया। 

इसी तरह राजा माखीजा सहित सुलभ अग्रवाल, रचित शशांक अग्रवाल,अखिल अंदानी, रायल आप्टिकल, रमेश डागा,शैबी बग्गा, राजपाल भाटिया, करनैल सिंह भाटिया सूरज खंडेलवाल, प्रहलाद लड्ढा, दीपक वाधवानी, मो, अमीन बीबा, अशोक सोनी, हरीश मोटलानु राजेश जावरानी, मुरली वाधवानी, राकेश यादव, मंजू सेल्स, राजनांदगांव ईवी, हिम्मत पटेल,छगन पटेल शालु मोटवानी द्वारा जार प्रदान किया गया। चेंबर के राजा माखीजा के अनुसार इस क्रम में शहर के तिरंगा चौक गंज लाइन में जैन एनोडाईजिंग, गुड़ाखू लाइन में लक्ष्मी मोबाइल,नंदई रोड में अरिहंत स्टेशनरी, दुर्गा चौक में नवनीत किराना दुकान, जयस्तंभ चौक मे भट्टड़ अनाज दुकान, तथा, भगत सिंह चौक में नंदलाल प्लाई वुड, के समीप शीतल जल सेवा हेतु प्याऊ की व्यवस्था की गई है। 

रविवार को भारत माता चौक मानव मंदिर चौक में आयोजित शीतल जल सेवा शुभारंभ कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख के साथ पार्षद गणेश पवार, अमीन हुड्डा सहित बड़ी संख्या में चेंबर ऑफ कॉमर्स व कैट के सेवा भावी व्यवसायी जन उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी चेंबर के राजा माखीजा ने दी।
 


अन्य पोस्ट