राजनांदगांव

पंचायत सचिवों की मांग पूरी करें सरकार- गीता
08-May-2023 3:01 PM
पंचायत सचिवों की मांग  पूरी करें सरकार- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने पंचायत सचिवों की मांग को जायज ठहराते राज्य सरकार से उनकी मांग को जल्द पूरा करने मांग की है। गीता साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव विगत 16 मार्च से अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

हड़ताल के 50 दिन बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सचिव संघ की मांग पर कोई कदम न उठाना राज्य सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। 

गीता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों का शासकीयकरण करने की बात कही थी, परंतु कांग्रेस सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरा होने के बाद भी प्रदेश के पंचायत सचिवों को शासकीयकरण का लाभ नहीं मिला है। राज्य सरकार की इस वादाखिलाफी के विरोध में पंचायत सचिव अपने हक के लिए विगत 50 दिनों से हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं। 


अन्य पोस्ट