राजनांदगांव

प्रेमिका के गले में ब्लेड से वार, आरोपी पकड़ाया
08-May-2023 2:58 PM
प्रेमिका के गले में ब्लेड से वार, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई।
प्यार करने से मना करने पर प्रेमिका के गले में ब्लेड से वार और स्वयं के गले को ब्लेड से काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को प्रार्थी ने खडग़ांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके भाई की लडक़ी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु ब्लेड से हत्या करने की नियत से उसके गले में वार कर घायल कर दिया है। लडक़ी लहुलुहान घायल अवस्था में थी। जिसको पूछने पर बताई कि इसके घर में गणेश निषाद (24) निवासी ग्राम उसरीटोला भवरमरा आया था। जिसके साथ पूर्व से जान-पहचान थी एवं प्रेम संबंध था। गणेश निषाद की बात को नहीं मानी तो आवेश में आकर हत्या करने की नियत से धारदार ब्लेड से मेरे गले में हमला कर दिया। जिससे गले में चोंटे आई है व गणेश निषाद भी वहीं पर अपने गले को काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। दोनों घायल अवस्था में पड़े हुए थे कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अं चौकी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनु. अधि. मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना खडग़ांव प्रभारी उप निरी. योगेश्वर वर्मा के नेतृत्व में आरोपी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर आरोपी गणेश निषाद को गिरफ्तार कर 7 मई को न्यायालय अं. चौकी से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट