राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने रविवार को ग्राम पंचायत गोड़लवाही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद शिरोमणि गैंदसिंह की उनकी आदमकद प्रतिमा की स्थापना का कार्य भी इसमें शामिल है। इस दौरान विधायक साहू ने कहा कि शहीद गैंदसिंह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वे आदिवासी समाज से आते हैं और समाज के उत्थान और सशक्त होने के लिए उनका जीवन मिसाल है।
रविवार को विधायक छन्नी ने इन कार्यों का भूमिपूजन किया है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि इन कार्यों को समय पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इसकी गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए, जो कार्य स्वीकृत हुए हैं वे गांव के विकास को आगे तो बढ़ाएंगे ही। साथ ही उन्हें प्रेरित भी करेंगे। इससे ग्रामीणों की गहरी भावनाएं जुड़ी हुई है, जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा मान दिया है।
उन्होंने कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किए जाने के प्रयास किए जाते रहे हैं और आगे भी किए जा रहे हैं। उच्च स्तरीय प्रयास करते आवश्यकताओं को सरकार के संज्ञान में लाकर उसे स्वीकृति दिलाई जा रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत गोड़लवाही को करोड़ों की सौगात मिली है और अब जल्द ही उन्हें इसका पूरा लाभ भी मिलेगा।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, जनपद सदस्य भूपेंद्र नायक, प्रताप घावड़े, गौतम चुरेंद्र, जनपद सदस्य देव पंद्रो, भवभूति कलिहारी, विजय मालेकर, महेंद्र साहू, मनोज कुमार भुआर्य, रेवाराम ठाकुर, पोषण साहू, नम्मूराम पिस्दा, चतुर सिंह घरेंद्र, जगदीश बघेल मौजूद थे। ग्राम पंचायत गोड़लवाही सरपंच नरगोतिनबाई भुआर्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पूर्व सरपंच पूर्णिमा बघेल, मोहना नाहटा, भीष्म उर्वशा, महर सिंह, मोहन बघेल, गोपाल बघेल, राकेश बारले, कौशल चंद्रवंशी, शीला गुप्ता, चमन नायक, घसिया मानकर, कौशल साहू, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम रावते, गोपीराम आधियां, लखनलाल नायक, डेविड नायक, विशाल बघेल, सुदर्शन देवांगन, अंगद साहू व मुकेश पटेल सहित अन्य मौजूद ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।