राजनांदगांव

पिकअप वाहन ने बाईक को मारी टक्कर, तीन की मौत
08-May-2023 1:30 PM
पिकअप वाहन ने बाईक को मारी टक्कर, तीन की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के साल्हेवारा से लगे मोहगांव में एक तेज रफ्तार  में बोलेरो पिकअप वाहन ने रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक बाईक को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाईक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पिकअप वाहन सब्जी लेकर साल्हेवारा की दिशा में आ रहा था, तभी बाईक सवार संतोष मेरावी 30 वर्ष, सुखचैन श्याम 30 वर्ष और राजकुमार मेरावी 35 वर्ष जंगलपुर की दिशा में जा रहे थे। ग्राम पहाड़ी मानपुर के पास पिकअप वाहन ने बाईक को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि संतोष मेरावी और सुखचैन के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजकुमार मेरावी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों के शव का देर शाम पीएम कराया गया।

 


अन्य पोस्ट