राजनांदगांव

बुद्ध जयंती पर शांतिनगर में खीर वितरण
07-May-2023 3:35 PM
बुद्ध जयंती पर शांतिनगर में खीर वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
शांतिनगर करूणा बुद्ध विहार में इस वर्ष भी बुद्ध जयंती का आयोजन किया गया। तथागत बुद्ध की इस वर्ष 2567वीं जयंती मनाई गई। बुद्ध जयंती का आयोजन बौद्ध सेवा समिति एवं रमाआई महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। 

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर खीर वितरण किया गया। आयोजन में समिति के अध्यक्ष संदीप कोल्हाटकर, अनुपमा श्रीवास, संजय हुमने, पूनम कोल्हाटकर, संगीता मेश्राम, राजकुमार ऊके, बसंत कोल्हाटकर, ललिता ऊके, लीला मेश्राम, सुभाष मेश्राम, मुन्ना मेश्राम, छाया रुसे, सोनिका वासनिक, रत्ना खोबरागढ़े, पूजा वासनिक, सीमा भीमटे, सुनीता शेन्डे सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट