राजनांदगांव

कड़ी जांच के बीच परीक्षार्थियों को मिला प्रवेश
07-May-2023 1:42 PM
कड़ी जांच के बीच परीक्षार्थियों को मिला प्रवेश

दोपहर को निर्धारित समय में शुरू हुई परीक्षा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
चिकित्सा शिक्षा भर्ती के लिए परीक्षा दिलाने वाले परीक्षार्थियों को आज कड़ी जांच के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर एनटीए के निर्देश के आधार पर जांचकर्ता परीक्षार्थियों की जांच की। प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों से ओरिजनल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, टेस्ट एडमिट कार्ड में 4 म 6 की नवीनतम फोटो, फोटो पर हस्ताक्षर की जांच की गई। साथ ही घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ग्राफ पेपर पर रोक लगाया गया। इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों से इयररिंग, अंगूठी, नोज पिन को प्रतिबंधित किया गया। 

साथ ही मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की गई। नीट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से प्रवेश दिया जा रहा था। वहीं दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे तक आज 5 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई।  परीक्षा में 2 हजार 43 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है।  जिसमें वाईडनियर मेमोरियल स्कूल में 408, वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 408, युगांतर पब्लिक स्कूल में 312,  गायत्री विद्यापीठ में 579 तथा केंद्रीय विद्यालय में 336 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

वेसलियन अंग्रेजी स्कूल केंद्रीय अधीक्षक अजीत स्कॉट ने बताया कि नीट की परीक्षा देने के लिए बच्चों में उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व बच्चोंं का मेटल डिटेक्टर से जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में एनटीए के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट