राजनांदगांव

राजनांदगांव, 7 मई। किसान चौपाल के तहत खोभा पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते कहा कि इस सरकार ने किसानों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। किसानों की आय से लेकर उनको मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने का काम लगातार किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में बसने वाले छत्तीसगढ़ की संस्कृति के मान का ध्यान रखते भूपेश सरकार ने उसको पूरे देश में सम्मान दिलाने का काम किया है।
उल्लेखनीय है कि गन्ना की उन्नत खेती से अन्नदाताओं को जोडऩे के लिए जिला सहकारी बैंक लगातार अलग-अलग गांव में पहुंचकर किसान चौपाल का आयोजन कर रहा है। बीते एक सप्ताह से जारी इस कार्यक्रम में शनिवार को बैंक अध्यक्ष खोभा पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में किसान आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान किसानों से भी उनकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली गई। वहीं उनको तत्काल निवारण करने का काम भी किया गया। किसान चौपाल में नवाज के साथ कलीराम चंद्रवंशी, मदन नेताम, लखनलाल कुंजाम, केजउ कोर्राम, देवानंद सहारे, देवदास साहू, देवसिंग उईके, समनलाल, पे्रमलाल साहू, रेवाराम लाडे, भुवनलाल, जेलसिंह यादव, रूपलाल, परमानंद, भंवर सिंह, हरिलाल, प्रतापराम मरकाम, देवीलाल, ओमप्रकाश उईके, नेहरूलाल चंद्रवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
किसान आ रहे आगे
किसान चौपाल के दौरान ही बड़ी संख्या में किसान गन्ना उत्पादन को लेकर अपनी मंजूरी भी दे रहे हैं। किसानों को गन्ना की खेती के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसके फायदे को देखते किसान इससे जुडऩे को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं। अब तक दर्जनभर गांव में हो चुकी किसान चौपाल से सौ के करीब किसानों ने गन्ना की खेती को लेकर अपनी मंजूरी दी है।
सरकार से खुश दिखे किसान
किसान चौपाल में शामिल होने आए किसानों ने बताया कि उन्हें अब फसल का सही दाम मिलने से आर्थिक फायदा भी हुआ है। इसके साथ ही आगामी वर्ष से प्रति एकड़ बीस क्विंटल धान खरीदी के निर्णय से भी किसान वर्ग खुश हैं। इसके अलावा किसानों के हित में लिए जा रहे निर्णय से भी किसान काफी खुश नजर आए।
किसान भोज का आयोजन
खोभा में आयोजित की गई किसान चौपाल के दौरान ही बैंक की तरफ से ही कार्यक्रम में शामिल होने आए अन्नदाताओं के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था। भोज में किसानों को नवाज ने भोजन भी परोसा। इस दौरान आयोजन के लिए किसानों ने नवाज को बधाई भी दी।
मिलेगा फायदा
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि गन्ना की खेती से जुडऩे वाले किसानों को फायदा मिलेगा। किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर लगातार किसानों को इसकी जानकारी दी जा रही है।