राजनांदगांव

सिंघेला में 9 को जयंती महोत्सव व सामूहिक आदर्श विवाह
06-May-2023 3:33 PM
सिंघेला में 9 को जयंती महोत्सव व सामूहिक आदर्श विवाह

मुख्यमंत्री बघेल होंगे शामिल

राजनांदगांव, 6 मई। प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक  आदर्श विवाह आगामी 9 मई को मिनी स्टेडियम सिंघोला में मनाया जाएगा। 

जिला साहू संघ के जिला मीडिया प्रभारी रूपेन्द्र साहू ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 9 मई को सुबह 7 बजे मिनी स्टेडियम सिंघोला में मां भानेश्वरी मंदिर प्रांगण सिंघोला से भव्य कलश के साथ झांकी का निकाली गई। सुबह 10 बजे मां भानेश्वरी मंदिर में सम्मान एवं भेंट, सुबह 11 मां भानेश्वरी की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर 12 बजे सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर 2 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन, संध्या 4 बजे समाज के उत्कृष्ट कार्य समाज के गौरव एवं अतिथियों का सम्मान होगा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव समेत दलेश्वर साहू, छन्नी साहू,  त्रिलोकी साहू, सियाराम साहू, संदीप साहू, राजेन्द्र साहू, गीता साहू,  प्रीतम साहू, अशोक साहू, मुकेश साहू,  टहलराम साहू,  भुनेश्वर साह, भागवत साहू, नीलमणी साह, नोबल साहू, शैलेन्द्र साहू, नीरा साहू, अंजू साहू,  चंद्रशेखर साहू, जगतनारायण साहू शामिल होंगे। 

अधिकारियों ने लिया जायजा
ग्राम सिंघोला में आयोजित कार्यक्रम को लेकर एसडीएम अरूण वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ भागवत साहू, अंजनी साहू, नीलमणी साहू, गीता साहू समेत अन्य ने  जायजा लिया।


अन्य पोस्ट