राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई। ऑनलाईन जुआ खेलाने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज से एक नग मोबाईल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में जुआ-सट्टा खिलाने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते 5 मई को गाडाघाट चौक बेरियर के पास ऑनलाइन जुआ की सूचना मिली। इस पर थाना खैरागढ़ एवं सायबर सेल टीम बनाकर रवाना किया गया। मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर ऑनलाईन जुआ खेलाते रंगे हाथों पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम मनीष ठाकुर निवासी गर्रापार होना बताया गया। आरोपी के पास से एक नग मोबाईल जब्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर ऑनलाईन जुआ खेलाने के संबंध में पूछताछ करने पर पिछले एक माह ऑनलाईन जुआ खिलाने का कार्य अपने अन्य साथी के साथ कर रहा था। वर्तमान में करीबन 6 लाख 54 हजार रुपए ऑनलाइन जुआ खिलाने के लिए बुकी का रकम अपने खाता में होना बताया। आरोपी मनीष ठाकुर के मोबाईल में ऑनलाईन जुआ खिलाने अन्य साथियों के साथ ऑनलाइन खेलों में रुपए का दांव लगाकर जुआ खिलना पाया गया, जो अपराध धारा 7, 8 छग प्रतिषेध अधिनियम 109 भादवि का अपराध घटित करने पाए जाने से थाना खैरागढ़ में अपराध क्र. 215/23 कायम कर विवेचना में लिया गया है।