राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बजरंग चौक सिंघोला में 1 से 7 मई तक आयोजन किया जा रहा है। आयोजनकर्ता मां भानेश्वरी बहुउद्देशीय महिला मंडल समिति सिंघोला एवं ग्रामवासी सिंघोला के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसके कथावाचक पंडित भूपेंद्र पांडे महाराज गुंडरदेही जिला बालोद छत्तीसगढ़ है। परायणकर्ता पंडित रुपेश महाराज है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, रमेश पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा, शिव वर्मा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, किशन यदु नेता प्रतिपक्ष, मुकेश साहू सरपंच ने श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए। कथा श्रवण कर व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम का अवतरण हो या भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हो, उनके जीवन से हमें सीखना है, कैसे हमारे जीवन को बिताना है, भगवान श्रीराम चन्द्र ने जिस कर्तव्य परायणता के साथ जीवन व्यतीत किया, भगवान श्रीराम चंद्र जी मर्यादा पुरुषोत्तम ने जिस तरह से अपने पिता के प्रति कर्तव्य, अपने माता के प्रति कर्तव्य, भाइयों के प्रति कर्तव्य अपनी धर्मपत्नी माता सीता के प्रति कर्तव्य एवं जनता के प्रति कर्तव्य निर्वहन किया। पूरा जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने उन्होंने जिस प्रकार से जिया है उसके बारे में पंडित पांडे जी चर्चा कर रहे थे। इस दौरन आयोजक समिति के अध्यक्ष सरोज साहू, सचिव रोशन साहू, रुपेन्द्र साहू, राकेश साहू एवं अन्य लोग शामिल थे।