राजनांदगांव

युवक को ट्रक ने रौंदा, अस्पताल में मौत
05-May-2023 12:21 PM
युवक को ट्रक ने रौंदा, अस्पताल में मौत

बाघनदी क्षेत्र में हाईवे की घटना
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई।
बाघनदी क्षेत्र में एक ट्रक ने पानी लेने जा रहे एक साईकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक मूलत: मोहला-मानपुर जिले का रहने वाला था। वह अपने ससुराल में पिछले दिनों रहने आया था और हादसे का शिकार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बाघनदी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित मन्नी ढाबा के ठीक सामने गुरुवार सुबह साइकिल में पानी लेने के लिए जा रहे दीपक मंडावी को तेज गति से पीछे से आ रही ट्रक ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि दीपक ढाबा से पानी लाने के लिए साइकिल में घर से निकला था। पीछे से आ रही ट्रक की उस पर नजर नहीं पड़ी और वह बुरी तरह से पहियों के नीचे दब गया। जिससे वह जख्मी हो गया। घायल हालत में उसे छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहला-मानपुर जिले के उरवाही गांव का रहने वाला था। वह अपने ससुराल आया था। रायपुर से नागपुर की ओर जा रही ट्रक की चपेटे में आने से उसकी मौत हो गई। बाघनदी थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट