राजनांदगांव

स्वास्थ्य शिविर में अधिक लोगों को करें लाभान्वित
04-May-2023 4:28 PM
स्वास्थ्य शिविर में अधिक लोगों को करें लाभान्वित

 कलेक्टर ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 04 मई। कलेक्टर डोमन सिंह मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न लंबित पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने से कहा कि राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के संयुक्त तत्वावधान में 6 मई को डोंगरगांव में विशाल जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी देते कहा कि सभी अधिकारी अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते जिम्मेदारी का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य समस्या से संबंधित कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों का चिन्हांकन, परीक्षण और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही वितरण किया जाएगा।

कलेक्टर सिंह ने 13 मई को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के माध्यम से समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण करने कहा है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते कहा कि राजस्व विभाग में लंबित समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा फोरम है, जहां लोगों को बिना कोई खर्च के साथ सहज और सुलभ न्याय उपलब्ध होता है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर ने जर्जर सडक़ों की पेंचवर्क व मरम्मत कार्य शीघ्र करने कहा है। कलेक्टर ने विभिन्न लंबित पत्रों की समीक्षा करते कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में लंबित पत्रों का निराकरण समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर ने कहा कि जनहित से जुड़े प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अरूण वर्मा एवं खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।


अन्य पोस्ट