राजनांदगांव

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
04-May-2023 4:27 PM
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

राजनांदगांव, 04 मई। शासन के निर्देशानुसार फसलों से संबंधित क्षेत्राच्छादन की जानकारी समयवधि में वरिष्ठालय को प्रेषित करने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। प्रभारी अधिकारी के मार्गदर्शन में नियंत्रण कक्ष का संचालन कार्यालयीन समय प्रात: 10 से शाम 5.30 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष से फसल क्षेत्राच्छादन, वर्षा, बीज, उर्वरक, कल्चर, कीटनाशक, औषधि एवं अन्य आदान सामाग्रियों का डबल लॉक तथा सिंगल केन्द्रों में भंडारण व वितरण, गुण नियंत्रण एवं कीटव्याधि नियंत्रण व्यवस्था के साथ-साथ संस्थावार एवं निजी क्षेत्र में भंडारित-वितरित आदान सामग्रियों की अद्यतन प्रगति के साथ ही फसल बोनी की स्थिति एवं अग्रिम धान नर्सरी, धान के बदले अन्य फसलों की क्षेत्राच्छादन की जानकारी समयावधि में वरिष्ठालय को प्रेषित की जाएगी।

नियंत्रण कक्ष मेें सहायक संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर को जिला नोडल अधिकारी व बीज, उर्वरक, कीटनाशक, गुण नियंत्रण निरीक्षक संबंधी सभी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भारतभूषण देवांगन को नियंत्रण कक्ष उप सहायक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एनके टेम्भरे को नियंत्रण कक्ष सहायक पौध व कीटनाशक गुण नियंत्रण कक्ष, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेन्द्र माहला को नियंत्रण कक्ष सहायक बीज व उर्वरक गुण नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। नियंत्रण कक्ष में वाहन चालक पूरन सिंह एवं भृत्य लोकेश चंद्रवंशी की ड्यूटी लगाई गई है।


अन्य पोस्ट