राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 मई। किसान को अपने जाल में फंसाकर 8 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को माननीय न्यायालय खैरागढ़ के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ क्षेत्र के सहसपुर निवासी संतराम वर्मा 55 वर्ष जो नागपुर में मजदूरी का काम करता है। जिसके खाते में 8 लाख रुपए जमा था। आरोपी एलआईसी एजेंट मूलचंद वर्मा 25 वर्ष आवेदक और उसकी पत्नी के खाते में 8 लाख को बराबर आधे-आधे हिस्से में डालने की बात बोलकर तथा अपने झांसे में लेकर विड्रॉल फार्म एवं चेक में हस्ताक्षर लेकर 8 लाख रुपए को निकालकर आवेदक एवं आवेदक की पत्नी के खाते में न डालकर स्वयं गबन करने की जानकारी होने पर आवेदक द्वारा आरोपी मूलचंद से रुपये खाता में जमा नहीं करने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी मूलचंद वर्मा द्वारा अपने पिता बेमलाल के साथ मिलकर आवेदक से रकम जमा करने की बात कहकर आईडीबीआई बैंक का पासबुक को लेकर आरोपी मूलचंद वर्मा सकुनत से फरार हो गया एवं आरोपी बेमलाल पासबुक अपने पास रख लिया। जमा किए रकम चेक करने बैंक पास बुक वापस मांगने पर टालमटोल कर आवेदक को गुमराह किया जा रहा है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। बाद में केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा पुुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते पार्टी तत्काल रवाना हुए। मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी सोमनी से आरोपी मूलचंद वर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले मेन आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।