राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 मई। जुआ खेल रहे जुआरियों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 4 जुआरियों को रंगे हाथ पकडक़र ताशपत्ती और नगदी रकम भी बरामद किया है। पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध छग राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 व 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ पुलिस को ग्राम मेढ़ा में चल रहे जुआ फड़ पर रेड कार्रवाई कर 4 जुआरियों पर कार्रवाई करने में सफलता मिली है। बताया गया कि डोंगरगढ़ थाना को सूचना मिली थी कि कुछ जुआरी ताश के पत्तों पर रुपयों-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।
उक्त टीम द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान 4 जुआरी जुआ खेलते रंग हाथ पकड़े गए। जिनके फड़ एवं पास से कुल 10200 रुपए नगद एवं ताशपत्ती बरामद किया गया, जिन्हें पूछताछकरने पर निर्मल कुमार, कुलेश्वर सिन्हा, करण उर्फ बंटी देवांगन एवं सुदर्शन साहू बताया।
पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा रुपयों-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है। उक्त 4 आरोपियो के विरूद्ध छग राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 व 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्रवाई किया किया गया।