राजनांदगांव

भाजपा पिछा वर्ग मोर्चा ने मनाया मजदूर दिवस
02-May-2023 4:26 PM
भाजपा पिछा वर्ग मोर्चा ने  मनाया मजदूर दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 02 मई। एक मई मजदूर दिवस  पर भाजपा पिछा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव वर्मा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक में मजदूरों को तिलक लगाकरए मुंह मीठा कराकर मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भरतलाल वर्मा, राजेश बिसने,  कांती मौर्या, गप्पू सोनकर, मधु बैद,  विजय राय, रमेश सोनवानी, ललित नायडु, राजकुमार साहू, माधवराम साहू, हिरेन्द्र साहू, पवन मेश्राम, आकाश चोपड़ा, रिखीराम पटेल, दिपेश सेंडे, सलीम खान एवं मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट