राजनांदगांव

कमला कॉलेज मैदान में 5 से समर कैम्प
02-May-2023 4:23 PM
कमला कॉलेज मैदान  में 5 से समर कैम्प

राजनांदगांव, 02 मई। राजनांदगांव क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आगामी 5 मई से 25 जून तक समर कैम्प का आयोजन बीसीआई लेवन-1 कोर्स संदीप शुक्ले के मार्गदर्शन में कमला कॉलेज मैदान में क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आरसीए के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने बताया कि समर कैम्प के तहत सुबह 8 से 10.30 बजे तक एवं शाम को 3.30 बजे से जोई थॉमस, अंडर 6, 8, 10, 12, 14 को प्रशिक्षण देंगे। वहीं संदीप शुक्ले अंडर 19, 23 के लडक़े-लड़कियों को प्रशिक्षण देंगे। कैम्प के तहत अनुशासन, मैच टैम्पराइमेंट, डाविंग सिखाया जाएगा। क्रिकेट के सभी शॉट स्कील डेवलामेंट किया जाएगा।

 विशेषकर फिल्डिंग सुधारा जाए। इस एकेडमी से शहर के प्रथम रणजी खिलाड़ी, आईपीएल प्लेयर अजय मंडल, गौरव मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, दिपेश भगत, सानिध्य मेश्राम, अनुकरण कोठारे, आयन शेख, प्रशिक्षण ले चुके है। समर कैम्प के तहत खिलाडिय़ों को दुर्ग, भिलाई, रायपुर, महाराष्ट्र, बिलासपुर तक मैच खेलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट