राजनांदगांव

बोरे बासी है गुणकारी भोजन- मंडावी
02-May-2023 4:22 PM
बोरे बासी है गुणकारी भोजन- मंडावी

 एमएमसी जिले में खुशी एवं उत्साह का रहा माहौल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 02 मई। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रदेश के श्रमवीरों के सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर जनप्रतिनिधियों, सभी अधिकारी, श्रमिक किसान, गणमान्य नागरिक एवं जनसामान्य सभी ने लोकप्रिय आहार बोरे-बासी का लुत्फ लिया। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग तेजकुंवर नेताम,  संजय जैन, पूर्व विधायक  भोलाराम साहू, कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने बोरे-बासी का आनंद लिया और सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी।

संसदीय सचिव श्री मंडावी ने श्रमिक दिवस पर ग्राम मानपुर में मनरेगा श्रमिकों के साथ बोरे-बासी खाकर श्रमिकों को श्रीफल  देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि दाई-दीदी, भाई-बहनी, गर्मी का समय आ चुका है। इसके साथ ही मजदूर दिवस भी है। उन्होंने कहा मैंने बोरे बासी खाना शुरू कर दिया है। आप सभी भी बोरे बासी जरूर खाएं। बोरे बासी जहां गर्मी के मौसम में ठंडक प्रदान करता है वहीं पेट विकार को दूर करने के साथ ही पाचन के लिए गुणकारी भोजन है। अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारी पुराने रीति-रिवाज और परंपरा को नहीं भुलने का संदेश दिया है और सभी को अपने जीवन में अच्छा रहने की शुभकामनाएं दी। 

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बोरे-बासी खा कर बोरे बासी उत्सव मनाया।  उन्होंने कहा कि बोरे-बासी तिहार हमारे मेहनतकश श्रमिकों एवं किसानों को समर्पित है। बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम ने कहा कि आज श्रम दिवस मनाया जा रहा है।

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने बोरे-बासी खाकर श्रम वीरों के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रमिकों के सम्मान में एक साथ मिलकर बोरे-बासी खाते सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी।

अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग हेमंत ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला, एसडीएम हेमेन्द्र भूआर्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित जिलेभर के लोगों ने उत्साह एवं उमंग के साथ बोरे-बासी तिहार को मनाया।


अन्य पोस्ट