राजनांदगांव

झाडू लगाती महिला की करंट से मौत
02-May-2023 1:19 PM
झाडू लगाती महिला की करंट से मौत

बचाने की कोशिश में पति भी झुलसा

डोंगरगांव से सटे बालोद जिले पिनकापार की घटना
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई।
डोंगरगांव क्षेत्र से सटे बालोद जिले के पिनकापार में एक 50 साल की महिला की करंट से मौत हो गई। वहीं करंट में तपड़ती पत्नी को बचाने की कोशिश में पति भी झुलस गया। पति को छाती और दूसरे हिस्से में चोंट पहुंची। हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक बालोद पुलिस अनुभाग के पिनकापार में सोमवार सुबह विद्या शेंडे अपने दुकान के सामने झाडू लगा रही थी। उस दौरान एक विद्युत तार के चपेटे में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पति गोवर्धन शेंडे पत्नी को बचाने की कोशिश में झुलस गया। पति को विद्युत करंट से चोंट पहुंची, अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पिनकापार पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंदकुमार साहू ने बताया कि मृतिका रोज की तरह सुबह घर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बाहर झाडू लगा रही थी। आंधी-तूफान से बिजली पोल का एक तार टूटकर गिरा हुआ था।

अनजाने में झाडू लगाते संपर्क में आने से महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।  पति ने पत्नी को बचाने की कोशिश में खुद को झुलसा लिया। जिससे उसके छाती और हाथ भी जल गया। पुलिस का कहना है कि महिला का पति इलेक्ट्रिशियन  है और वह अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालन करता है। पुलिस का कहना है कि महिला ने झाडू लगाने के दौरान दुकान के पास गिरे तार को अपनी दुकान का तार समझकर छू लिया। जिससे वह उसकी चपेटे में आ गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। विद्युत विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट