राजनांदगांव
मजदूरों का किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई। मजदूर दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर निगम द्वारा म्युनिसिपल स्कूल स्थित गांधी सभागृह में बोरे बासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के अंतर्गत महापौर हेमा देशमुख और नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने मजदूरों को नारियल और कटोरा का वितरण कर उनका सम्मान किया। मजदूर दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मजदूरों और श्रमिकों को बासी का वितरण किया गया। मजदूरों को बासी के साथ प्याज, नमक, मिर्ची, करमोता भाजी, आचार दिया गया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख और नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने भी बोरे-बासी खाकर मजदूरों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर मजदूर दिवस को बोरे-बासी तिहार के रूप में मनाया जा रहा है। महापौर ने छत्तीसगढ़ के बोरे बासी में विटामिन भरे हे, ऐला सब्बो झन ला खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मजदूर दिवस पर मजदूरों का टीका लगाकर और स्टील का कटोरा तथा पंछा देकर सम्मान किया गया है।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर विगत वर्षों से मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज भी मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मजदूरों का सम्मान किया गया।
उन्होंने कहा कि आज के आयोजन में मजदूरों को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा नगर निगम के महापौर हेमा देशमुख व पार्षदगण शामिल हुए। इस अवसर पर हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, हरिनारायण धकेता, प्रवीण मेश्राम, चंपू गुप्ता, शरद पटेल, विनय झा समेत अन्य लोग शामिल थे।