राजनांदगांव

फहरद में रमन ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
01-May-2023 3:16 PM
फहरद में रमन ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 मई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार दोपहर को ग्राम फरहद पहुंचकर विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं एक करोड़ 10 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को मन की बात सुनने डॉ. रमन सिंह को फरहद पहुंचना था। मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक लीलाधर साहू ने बताया कि फरहद में मन की बात को सुनने खुले में सैकड़ों लोगों की कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई थी, परंतु मौसम खराब होने के कारण व्यवस्था में व्यवधान आया। इस कारण उनका कार्यक्रम स्थान बदलकर माहेश्वरी भवन किया गया।

कार्यक्रम पश्चात डॉ. रमन सिंह फरहद पहुंचे और निवासियों से मेल मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही सीसी रोड के लिए भूमिपूजन एवं नाली तथा मंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। वहीं पंचायत भवन, पानी टंकी, सीसी रोड एवं देवगुड़ी का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, सरपंच, उपसरपंच, जनपद अध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन शामिल थे।


अन्य पोस्ट