राजनांदगांव

एमएसी जिले के 776 हितग्राहियों को साढ़े 19 लाख वितरित
01-May-2023 3:13 PM
एमएसी जिले के 776 हितग्राहियों को साढ़े 19 लाख वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 01 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग  के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र पंजीकृत हितग्राहियों को राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 776 हितग्राहियों को 19 लाख 40 हजार रुपए अंतरित किए। पात्र पंजीकृत हितग्राहियों को 2500 रुपए अंतरित किए गए, जो प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस अवसर पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर एस. जयवर्धन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टोरेट सभाकक्ष से जुड़े रहे।

 मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते कहा कि भत्ते की राशि आप सभी की उच्च शिक्षा में, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में तथा प्रशिक्षण के दौरान उपयोगी होगी। आप सभी के रोजगार की उचित व्यवस्था हो, इसके लिए भी हमने कार्य योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अथवा स्वरोजगार के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं। इस अवधि में जरूरी खर्चों के लिए आप को इस मासिक भत्ते से सहयोग मिल पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा जैसा कि युवाओं से चर्चा की सभी के मन में भविष्य को लेकर बहुत से सपने हैं। उन सपनों को पूरा करने उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए। वे अपने परिवार का बोझ बांटना चाहते है। अब वे न केवल अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। साथ ही उचित रोजगार के लिए अपने को तैयार भी करेंगे।

कलेक्टर जयवर्धन ने बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र हितग्राहियों को राशि का सदुपयोग करने कहा। उन्होंने युवाओ को बेरोजगारी भत्ता की राशि से अपनी प्रतियोगी पुस्तकें खरीदने, कोचिंग करने, आगे पढ़ाई करने, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आवश्यक वस्तुओं को खरीदने युवाओं से कहा। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते कहा कि अपने लक्ष्य के लिए निरंतर समर्पण के साथ तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी। शासन द्वारा दी जा रही इस मदद का लाभ लेते अपने जीवन को नई दिशा प्रदान करें।

ग्राम कुंजामटोला निवासी भारती नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इस योजना की मदद से हम आगे पढ़ाई जारी रख सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में भी इस राशि का उपयोग करेंगे। अंबागढ़ चौकी निवासी यामिनी देवांगन ने कहा कि मेरी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके चलते मैं किसी वेकेंसी में फार्म नहीं भर पाती। अब इस योजना के तहत मुझे आर्थिक मदद मिली हैं, अब मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर अच्छे से तैयारी कर पाउंगी।

उन्होंने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।

इस दौरान जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग हेमंत ठाकुर, मोहला जनपद सीईओ गोपाल सिंह कंवर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुषमा मंडावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बेरोजगार युवा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट