राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व पार्षद ऋषि शास्त्री ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि 15 वर्षों के भाजपा कार्यकाल में रोजगारयुक्त रहे भाजयुमो कार्यकर्ता आज बेरोजगार हो चुके हैं और रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे, ऐसा इसलिए भी है कि भाजपा वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को स्थाई रोजगार नहीं दिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने सालाना 2 करोड़ नौकरी दिलाने की झूठी राग अलापते हैं। ऐसे में भाजयुमो को घेराव और तालाबंदी अपने वर्तमान राजनांदगांव विधायक और सांसद के कार्यालय में करना चाहिए।
पार्षद श्री शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 2018 में 3.22 प्रतिशत थी, जो आज 0.7 प्रतिशत तक नीचे गिर चुकी है। जबकि देश के बेरोजगारी का आंकड़ा देखे तो बेरोजगारी में लगातार इजाफा हुआ है। आज देश मे बेरोजगारी डर 9 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार कार्य योजना युवाओं को रोजगार दिलाने में अब तक सफल साबित हुई है।
श्री शास्त्री ने दरख्वास्त की है कि उन्हें धरना, घेराव जैसे राजनैतिक ढोंग छोडक़र बेरोजगारी भत्ता का फार्म भरना चाहिए। जिससे उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत 2500 रुपए प्रतिमाह की सहयोग राशि प्राप्त होगी। भाजयुमो कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री और राज्यपाल का घेराव करना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ आरक्षण बिल शीघ्र ही पास हो और बची हुई नौकरियां का परिणाम आ सके। साथ ही आगे और नौकरियां निकाली जा सके, ताकि बेरोजगारी दर 0.7 प्रतिशत से शून्य हो सके।