राजनांदगांव

झालाटोला में जयंती समारोह आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। छुरिया क्षेत्र के ग्राम झालाटोला में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती मनायी गई। कार्यक्रम से पूर्व बाईक रैली निकाली गई। इस आयोजन में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते गौतम बुद्ध व बाबा साहेब की पूजा-अर्चना कर पंचशील ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा ने कहा कि छुआछूत को दूर करने का जो प्रयास बाबा साहब ने किया, उसी का परिमाण है जो आज हम अलग-अलग लोग यहां एक साथ बैठे हैं। उनके द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय है। जिसका हमें अनुशरण करना चाहिए।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें विश्व जानता है, जिन्होंने हमारे संविधान का निर्माण किया। जिसमें सभी धर्म व वर्ग को समान रहने व जीने का अधिकार मिला है। हम सबको सर्वधर्म समभाव का पालन करना चाहिए। हमें भेदभाव को खत्म कर एक-दूसरे से मिलजुलकर रहने का प्रयास करना चाहिए।
मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमें समानता का अधिकार दिया। उन्होंने अपने जीवन की कठिनाई को पीछे छोड़ते सर्वप्रथम शिक्षा और अध्ययन को प्राथमिकता दी और उसी शिक्षा के बूते उन्होंने संविधान लिखने का अविश्वसनीय कार्य पूर्ण किया। बाबा साहब का कथन था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इन सबके अनुशरण के बिना जीवन सफल और सार्थक नहीं हो सकता। हमारी सरकार सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए कार्य कर रही है, जो कि अभूतपूर्व है।
इस दौरान वीरेंद्र बोरकर, हेमलता बंजारे, राजकुमार वाडेकर, वीरेंद्र कुमार टेम्भुरकर, विशाखाबाई पटेल, हेमलता साहू, खिलावन साहू, राजू सिन्हा, जनक चौधरी, रघुवीर सेवता, परसराम कौचे, भूषण वाडेकर, बिंझवार चौधरी, संतोषी कौचे, रीना नंदेश्वर, कार्तिकराम धृतलहरे, लक्ष्मण जगने, लखन गेंड्रे, अनूप धनगावी, संतोष धनगावी, पन्नालाल साहू, नीरा सहारे, बीरेंद्र साहू, नाथूराम सूर्यवंशी, रोशन साहू मौजूद रहे।
स्थानीय बौद्ध समाज अध्यक्ष हेमूराम कौचे, उपाध्यक्ष उत्तम सहारे, सचिव शेखर कौचे के साथ ही अन्य पदाधिकारी भी आयोजन में सक्रिय रहे। अंत में सालिकराम ने सभी का आभार प्रकट किया।