राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल। नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने 24 अप्रैल को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इसका चचेरा देवर द्वारा वर्ष 2017 में चंद्रकुमार गजभिये 50 साल निवासी शिक्षक नगर चिखली जो पूजा पाठ का कार्य करता है बताया, तब उसे ठीक है हमारे घर लेकर आना, तब हमारे लखोली वाले घर में चंद्रकुमार गजभिये को लेकर आया और उनकी बातों में हम लोग आ गए और जान-पहचान अच्छे से हो गई। उनके बताए अनुसार पूजा-पाठ करने लगे और वह हमारे घर पूजा पाठ करने आते थे। वर्ष 2018 में पटेल कालोनी में किराये के मकान में रहने लगे, वहां भी चंद्रकुमार गजभिये आना-जाना करता था और 4-8 दिन हमारे घर रहकर पूजा पाठ करवाते थे। जिससे घरेलू संबंध हो गया। दो-ढाई साल बाद हम लोग नवागांव बजरंगपुर में रहने लगे, धीरे-धीरे चंद्रकुमार को हम गुरूदेव कहते थे, उनसे संपर्क कम हो गया, क्योंकि हर बात पर पूजा-पाठ करना पड़ेगा, इतना खर्च आएगा कहकर हमारे उपर बोझ डालते थे। 21 अप्रैल 2023 को इसकी नाबालिग बेटी ने डरते बताई कि माह नवंबर 2020 में जब पटेल कालोनी में रहते थे, उस समय पापा काम पर गए थे और आप मार्केट गयी थी। मैं अकेली थी शाम को गुरूदेव चंद्रकुमार जबरन मुझे कमरे में ले जाकर गलत काम किया, जब रोई तो तुम्हें ज्ञान मिलेगा, तुम्हारे पापा के पास बहुत पैसा आएगा बोला और किसी को बताई तो तुम्हारे घर वाले को जान से मार दूंगा बोलने के कारण डरकर नहीं बताई। जब-जब अकेले पाता था, तब से अब तक 4-5 बार मेरे साथ गलत काम किया। इस बात को किसी को बताओगी तो तुम्हारी बदनामी होगी और तुम्हारे माता-पिता मर जाएंगे कहता था, तब डरकर नहीं बताई।
रिपोर्ट पर आरोपी चंद्रकुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते त्वरित कार्रवाई करते शिक्षक नगर चिखली में तत्काल दबिश देकर आरोपी चंद्रकुमार को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया, जिसे 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर 25 अप्रैल को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड हासिल किया गया है।