राजनांदगांव

आमने-सामने टकराने से बाईक सवार की मौत
28-Apr-2023 3:13 PM
आमने-सामने टकराने से बाईक सवार की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के बिहरीकला के पुराना नाका के पास दो मोटर साइकिल के आपस में टकराने की घटना में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जोरदार टक्कर के चलते मृतक के सिर में गंभीर चोंट पहुंची थी। डायल 112 की मदद से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक देव सिंह हारमे नामक युवक अपनी मोटर साइकिल से अं. चौकी हाटबाजार पहुंचा था। सब्जी-तरकारी और अन्य सामानों की खरीदारी के बाद वह जब बुधवार शाम लगभग 5 बजे  घर लौट रहा था, उसी दौरान बिहरीकला स्थित पुराना नाका में सामने से आ रही एक मोटर साइकिल से उसकी भिडं़त हो गई। विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल के ठोकर से देवसिंह बुरी तरह से जख्मी हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक देवरसुर गांव का रहने वाला है। हादसे की खबर सुनकर पिता अस्पताल  पहुंचे, जहां उन्हें अपने पुत्र के मृत्यु होने की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


अन्य पोस्ट