राजनांदगांव

प्रदेश नोडल अफसर ने बच्चों को किया प्रशिक्षित
28-Apr-2023 3:13 PM
प्रदेश नोडल अफसर ने बच्चों को किया प्रशिक्षित

नीति आयोग ने वेसलियन स्कूल में दिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
आज मनुष्य जिस युग में जीवन बिता रहा है, उसमें आने वाला समय रोजगार के दृष्टिकोण से बहुत ही ज्यादा प्रतियोगी युग होगा। इसे ध्यान में रखते हुए नीति आयोग ने रोजगार पाने नहीं रोजगार देने वाले युवकों को तैयार करने की नीति तैयार की है। ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रशिक्षण  के लिए गुरुवार को न्यायाधानी बिलासपुर से नीति आयोग के नोडल अधिकारी धनंजय पांडे एवं उनके सहयोगी श्री देवांगन ने वेसलियन स्कूल में विभिन्न स्कूलों के बच्चां को प्रशिक्षण दिया। सुबह 11 बजे शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यालय में वेसलियन स्कूल के प्राचार्य संजय गार्डिया ने प्रशिक्षण देने वाले अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर परिचय दिया। अपने प्रारंभिक प्रशिक्षण के दौरे में श्री पांडे ने बच्चों को कोडिंग के विषय में शानदार जानकारी प्रदान की। उन्होंने बच्चों को बताया कि क्या? क्यों? और कैसे हमारे व्यक्तिगत जीवन में काफी महत्व रखने वाले शब्द हैं।

श्री पांडे एवं श्री देवांगन ने लंच से पहले के सेशन में बच्चों को अपने साथ जोड़ते हुए रोजगारपरक बहुत सी जानकारियां उन तक पहुंचाई। बच्चों के द्वारा कार्यशाला में किस तरह की गंभीरता का परिचय दिया जा रहा है। इसे परखने बीच-बीच में बच्चों से प्रश्न भी किए गए। प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंचे धनंजय पांडे एवं मुरली देवांगन ने बच्चों को बताया कि आज का युग उत्पादन का युग है। 

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पढऩे-लिखने के बाद आपको रोजगार की ओर सिर उठाकर नहीं देखना है। वरन प्रोडक्ट तैयार करने वाले बड़े व्यापारी बनकर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। बच्चों को एटीएल के माध्यम से अत्याधुनिक युग से जुडऩे की बात और मशीनी कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में नीति आयोग से प्रतीक देशमुख, मुम्बई से एमओसी विवेक खंडेलवाल तथा  वाय. श्रीनिवास भी ऑनलाईन जुड़े। 
 


अन्य पोस्ट