राजनांदगांव
कोरोना से बंद पड़ी ट्रेनों के चलने से यात्रियों को राहत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल। कोरोनाकाल में बंद पड़ी लोकल ट्रेने पटरी पर फिर से दौडऩे लगी है। वैश्विक महामारी से निपटने के इंतजाम के चलते लोकल टे्रेनों को बंद कर दिया गया था। लोकल ट्रेनों की आवाजाही नहीं होने से निचले तबके के यात्रियों को सफर के लिए जेबे ढ़ीली करनी पड़ रही थी। पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद से लगातार रेल्वे प्रशासन पर लोकल ट्रेनों को शुरू करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बीच रेल्वे प्रशासन द्वारा गाडिय़ों का परिचालन पुन: शुरू किया गया। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल से चलने वाली 4 मेमू पैसेंजर 24 अप्रैल से शुरू होगी।
इन गाडिय़ों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। दो गाडिय़ों का राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में स्टापेज दिया गया है। डोंगरगढ़-गोंदिया पैसेंजर मेमू को भी शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया पैसेंजर भी इसी आदेश में पटरी पर दौड़ेगी। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों के शुरू होने से दिहाड़ी मजदूरों को खासतौर पर आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से डोंगरगढ़ और राजनंादगांव के मजदूरों और अन्य श्रमिकों को बस अथवा निजी वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे थे। लोकल ट्रेनों के शुरू होने से मजदूर तबके की एक बड़ी समस्या दूर होगी।