राजनांदगांव

किसान के उपज का 11 लाख कारोबारी पिता-पुत्र ने नहीं लौटाया
19-Apr-2023 1:11 PM
किसान के उपज का 11 लाख कारोबारी पिता-पुत्र ने नहीं लौटाया

धोखाधड़ी का मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
गंडई के एक गल्ला व्यापार करने वाले पिता-पुत्र के विरूद्ध एक किसान की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है। किसान से खरीदे गए लगभग 11 लाख रुपए बाप-बेटे ने डकार लिए। करीबन 7 सालों से अनाज व्यापारी को किसान अपनी फसलें बेचता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से खरीदे गए फसलों की राशि देने के बजाय पिता-पुत्र ने किसान को धमकी देना शुरू किया।

मिली जानकारी के मुताबिक हनईबद गांव के किसान अमर साहू का सालों से गंडई के सुराना ट्रेडिंग  के संचालक विजय सुराना और उसके पुत्र मयंक सुराना से अनाज बेचने के चलते संबंध रहा है। 2016 से 2019 और 2021 में अनाज व्यापारी पिता-पुत्र ने किसान से धान, चना, गेहूं बेचे। जिसका रसीद बकायदा किसान को दिया गया। बिक्री के तहत किसान को 11 लाख 36 हजार रुपए का भुगतान किया जाना था। काफी दिनों से अनाज व्यापारी ने पैसा देने के नाम पर किसान को चक्कर लगवाया। कई बार इस विषय पर किसान ने पिता-पुत्र को हील-हवाला करने पर समझाईश भी दी। बढ़ते दबाव के बाद पिता-पुत्र ने किसान को धमकाना शुरू किया। आखिरकार रकम नहीं मिलने के बाद दोनों के बाद गंडई पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद विजय सुराना और उसके बेटे मयंक सुराना के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट