राजनांदगांव

मोहगांव में सेन जयंती कार्यक्रम आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल। छुरिया विकासखंड के ग्राम मोहगांव में श्री सेन जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में खुज्जी विधायक छन्नी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। सर्व सेन समाज व सेलून व्यवसाय संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम से पूर्व शोभायात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि सेन समाज संगठित समाज है, जो जनमानस के बीच रहकर सामाजिक समरसता बनाए रखने का कार्य करते हैं। हर वर्ग व हर क्षेत्र में इन सबकी उपस्थिति व सहभागिता रहती है। समाज में इस तरह की जयंती के साथ-साथ अनेक आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे सामाजिक, एकता व अखंडता बनी रहे। उन्होंने मानवता को सन्मार्ग की दिशा देने वाले सत्य अहिंसा व सदभावना के प्रति महान आध्यात्मिक संत शिरोमणि श्री सेनजी महराज की 723वीं जयंती पर नमन करते कहा कि समाज में शिक्षा व संस्कार को बनाए रखने में सेन समाज की अग्रणी भूमिका है, जो अनुकरणीय है। कार्यक्रम में शेखर भारद्वाज, संजीव तुमरेकी, रमेश्वर चंद्रवंशी, रोहित सेन, विजय भारद्वाज, जयशंकर सेन, बिजेक सेन, पुनीत भारद्वाज, नीलकंठ सेन, सोनाराम, पूरण सेन, देवकुमार सेन, उत्तम सेन, रोहित सेन, जगदीश सेन, चुन्नूलाल सेन उपस्थित रहे।