राजनांदगांव

गिट्टी खदान बंद कराने ग्रामीणों का कलेक्टोरेट में धावा
18-Apr-2023 1:39 PM
गिट्टी खदान बंद कराने ग्रामीणों का कलेक्टोरेट में धावा

  रामपुर-मोहभट्ठा के ग्रामीणों के समर्थन में उतरे भाजपा नेता  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
डोंगरगांव विधानसभा के रामपुर से सटे मोहभ_ा में संचालित गिट्टी खदान को बंद कराने के लिए ट्रेक्टर में सवार होकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में धावा बोल दिया। गांव से लेकर कलेक्टोरेट तक एक रैली की शक्ल में पहुंचे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू और गिट्टी खदान के संचालक को लेकर नारेबाजी भी की।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक को गिट्टी खदान के संचालन से हो रही दिक्कतों से पूर्व में अवगत कराया गया। वहीं प्रशासन को भी खदान में किए जा रहे ब्लास्ट के कारण घरों को हो रहे नुकसान  के संंबंध में भी जानकारी दी गई, लेकिन प्रशासन ने आंख मूंद ली। आखिरकार ग्रामीणों ने सडक़ में उतरकर गिट्टी खदान को बंद कराने के लिए कलेक्टोरेट का रूख किया। इधर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और पूर्व भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी समेत अन्य भाजपा नेता ग्रामीणों के समर्थन में कलेक्टोरेट पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन खदान में ठेकेदार द्वारा ब्लास्ट किया जा रहा है। जिसके कारण घरों की दीवारों में दरारें आ गई है। वहीं खतरनाक स्तर पर गिट्टी खदान की खुदाई की जा रही है। इसके असर से गांव के जमीन का जलस्तर नीचे चला गया है। वहीं खदान के कारण प्रदूषण से लोग परेशान हैं। खदान से उठ रहे धूल के गुबारों से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं  भी झेलनी पड़ रही है। रामपुर से बसंतपुर होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ट्रेक्टर में बकायदा लाउडस्पीकर लगाकर ग्रामीणों ने खदान संचालन को तत्काल बंद करने की मांग करते विधायक और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की।
 


अन्य पोस्ट