राजनांदगांव

पुलिस ने किया अज्ञात शव का अंतिम संस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल। रेल्वे ट्रेक में फिर एक युवक की क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने की घटना की लालबाग पुलिस जांच का रही है। तीन दिन पहले पेंड्री स्थित अटल आवास के पीछे रेल्वे पटरी में एक अज्ञात युवक की ट्रेन में कटने से मौत की खबर सामने आई। लालबाग पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया। 15 अप्रैल की सुबह अज्ञात शव की शिनाख्ती के लिए पुलिस ने पूरजोर कोशिश की। काफी जांच पड़ताल के बाद भी शव की शिनाख्ती नहीं हुई। इसके बाद लालबाग पुलिस ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है। गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से कटने से युवक की मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
बरगा रेल्वे क्रॉसिंग में मिली युवती की अब तक पहचान नहीं
करीब माहभर पूर्व बरगा रेल्वे क्रॉसिंग में भी एक युवती का शव पुलिस बरामद किया था। युवती की पहचान जुटाने पुलिस ने आसपास के जिलों और अन्य थानों से संपर्क किया। लालबाग पुलिस ने सीमावर्ती राज्यों के जिलों में भी युवती की तस्वीर भेजी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। रेल्वे ट्रेक में युवती का शव मिलने पर पुलिस ने मौत की वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी अफसरों की भी मदद ली। पुलिस को अब तक अज्ञात युवती के शव की पहचान को लेकर ठोस जानकारी नहीं मिली।