राजनांदगांव

धोखाधड़ी के आरोपी सोसायटी प्रबंधक गिरफ्तार
17-Apr-2023 1:49 PM
धोखाधड़ी के आरोपी सोसायटी प्रबंधक गिरफ्तार

मेढ़ा में हुए घोटाले पर प्रबंधक के खाते सीज
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
किसानों के केसीसी लोन आहरण के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा वर्ष 2021-22 से किसानों को धोखा देकर ठगी कर रहा था। आरोपी ने 15 किसानों से केसीसी लोन आहरण के नाम पर कुल 14 लाख 24 हजार रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी मेढ़ा सोसायटी समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के से पासबुक, 15 नग चेकबुक व 20 हजार रुपए जब्त कर उसके सभी बैंक खातों को सीज कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिनकापार निवासी  गौचंद 55 साल ने डोंगरगढ़ थाना में 14 अप्रैल को लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मेढ़ा सोसायटी में 60 हजार का केसीसी लोन लिखवाया था। आरोपी समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा द्वारा प्रार्थी गौचंद को कोरा लोन फार्म में कई जगहों पर हस्ताक्षर कराकर उनके नाम से अधिक राशि का लोन लिखवाकर अधिक राशि को अपने पास रख लिया है।  इनके अलावा अन्य किसान गुलाब पिता रामचरण निवासी धनडोगरी से 40000, बेलदार पिता परउ निवासी धनडोगरी से 90000 रुपए, बेदूराम पिता परसाही निवासी धनडोंगरी से 40000 रुपए,  सेवाराम पिता साहूकार निवासी धनडोंगरी से 60000 रुपए, शत्रुहन पिता सियाराम निवासी धनडोगरी से 90000 रुपए, पिलूराम पिता मयाराम धनडोंगरी से 1,70000 रुपए, मकुंद पिता सोनसाय निवासी पिनकापार से 1,50000 रुपए, नंदकुमार पिता कूंदे सिंह निवासी पिनकापार से 2,50000 रुपए, दयालाल पिता मूंगे सिंह निवासी पिनकापार से 60000 रुपए,  गनपत पिता लालराम निवासी मुढपार से 1,50000 रुपए, रतन पिता पुसउ निवासी मेढा से 85000 रुपए, धुनू पिता देवारू धनडोंगरी से 29000 रुपए, शत्रुघन कंवर पिता रामभजन निवासी धनडोंगरी से 10000 रुपए,  सालिक कुमार पिता चंदर सिंह धनडोंगरी से 25000 रुपए कुल राशि लगभग 14,24000 रुपए मेढा सोसायटी प्रबंधक द्वारा केसीसी लोन के पेपर में हस्ताक्षर करवाकर फर्जी तरिके से लोन निकलवाकर धोखाधड़ी कर पैसा आहरण कर लिया है, जिस संबंध में थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 184/2023 धारा 420, 409 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण में मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया था। 15 अप्रैल को आरोपी कुलदीप विश्वकर्मा इंदिरा नगर डोंरगगढ़ में होने की सूचना मिलने पर उसे थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि किसानों को केसीसी लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया है। मामले में उक्त आरोपी से 20000 रुपए, पासबुक व 15 नग चेक बुक को जब्त किया गया है। आरोपी द्वारा अपराध कबूल किए जाने व आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरिफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता।
 


अन्य पोस्ट