राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल। नगर निगम कार्यालय में शनिवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने-अपने कमरे एवं निगम परिसर की सफाई कर फाईलों का संधारण किया।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कलेक्टर की मंशानुरूप अवकाश के दिन माह के तीसरे शनिवार को अपने-अपने कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाने के अनुक्रम में शनिवार को नगर निगम में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ -सफाई कर फाईलों का संधारण किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन अवधि में सरकारी कामकाज के कारण कार्यालय की ठीक से सफाई एवं फाईलों का संधारण नहीं हो पाता। तीसरे शनिवार को सफाई अभियान चलाने से सफाई के साथ फाईलों का संधारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ -सफाई करने फाईलों का संधारण करने से स्वच्छ वातावरण निर्मित होता है। जिससे काम करने में उत्साह आती है।