राजनांदगांव

गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने किए जा रहे हरसंभव प्रयास - कलेक्टर
15-Apr-2023 3:17 PM
गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण  की श्रेणी में लाने किए जा रहे हरसंभव प्रयास - कलेक्टर

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, डॉक्टर, मितानिन तथा जनसामान्य से बच्चों के सुपोषण के संबंध में चर्चा की।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में गंभीर कुपोषण को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। सभी वर्गों के सहयोग से हम सफलता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सभी के सहयोग से गंभीर कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार देने सुपोषण किट उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गुरप्रीत कौर ने बताया कि जिले में 902 गंभीर कुपोषित बच्चे हैं। उनके सुपोषण के लिए लगातार सभी का सहयोग मिल रहा है और बच्चों को सुपोषण किट का वितरण किया जा रहा है। उद्याचल के अशोक मोदी ने कहा कि बच्चों को केला एवं दूध भी पौष्टिक आहार के रूप में दिया जा सकता है। एबीस ग्रुप के प्रतिनिधि ने डोंगरगांव में सुपोषण किट देने सहमति जताई। मां शीतला स्वसहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने चार बच्चों को गोद लिया है और सुपोषण किट दे रहे हंै।

इस अवसर पर उदयाचल के प्रतिनिधि अशोक मोदी, एबीस के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, डॉक्टर, महिला स्वसहायता समूह, मितानिन तथा जनसामान्य उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट