राजनांदगांव

डोंगरगढ़ में बौद्ध अनुयायियों पर बरसाए गुलाब के फूल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जन्म जयंती पर डोंगरगढ़ में निकली विशाल जुलूस का फूलों से स्वागत किया गया। बौद्ध उपासक और उपासिकाओं के भारी भीड़ पर भाजपा नेता पवन मेश्राम और अन्य जनप्रतिनिधियों ने फूलों की बारिश की। गुलाब की बारिश कर जुलूस का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही भीषण गर्मी में गला तर करने के लिए मीठे लीची और आम के जूस पिलाए गए। ठंडे पेय पदार्थों को पीकर गर्मी से जुलूस में शामिल लोगों को राहत मिली। डोंगरगढ़ शहरभर में 14 अप्रैल की शाम को भव्य जुलूस में हर तबके के लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भागीदारी दिखाई। गैर सामाजिक प्रमुखों ने भी जुलूस का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप बाग, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, प्रकाश बिंदल, गुरूसिंग सभा के पूर्व अध्यक्ष गुरुविंदर सिंग भाटिया, तुलसी मिश्रा, टिंकू ककड़, मोंटी भाटिया, अमित छाबड़ा, सुनील ठाकुर, आवेश निगम सहित अन्य लोग मौजूद थे।