राजनांदगांव

96 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया, भेजा गया जेल
14-Apr-2023 3:57 PM
96 पौवा के साथ आरोपी पकड़ाया, भेजा गया जेल

राजनांदगांव, 14 अप्रैल। अवैध शराब परिवहन करते कोचिये को एमएमसी पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से शराब का जखीरा जब्त किया। आरोपी के कब्जे से दो थैले में रखे कुल 96 पौवा अंग्रेजी शराब  जब्त की। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमएसी एसपी वाई अक्षय कुमार, एएसपी पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन में अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा के निर्देश पर थाना स्टाफ  द्वारा मुखबीर की सूचना पर रेड़ कार्रवाई कर आरोपी दीपक जैन 45 साल निवासी बांधाबाजार के कब्जे से दो थैले में रखे कुल 96 पौवा  अंग्रेजी शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

13 अप्रैल को थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा निर्देशन में प्रधान आरक्षक जनकलाल उमरिया, आरक्षक दुर्वेंद्र हिरवानी के साथ संपूर्ण विवेचना किट के थाना क्षेत्र में देहात टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे, जो मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई कर नगर के राजीव गांधी चौक में आरोपी दीपक जैन के कब्जे से दो थैला में रखे 96 पौवा अंग्रेजी शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट