राजनांदगांव

सर्किल यादव समाज पेटेश्री का वार्षिक संगोष्ठी आयोजित
14-Apr-2023 3:31 PM
सर्किल यादव समाज पेटेश्री का वार्षिक संगोष्ठी आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
कोसरिया यादव समाज सर्किल पेटेश्री का पिछले दिनों वार्षिक संगोष्ठी ग्राम खपरीकला में सम्पन्न हुआ। इसमें राजनांदगांव सहित दुर्ग, खैरागढ़ व मानपुर-मोहला जिला के जिला पदाधिकारीगण भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बोधन यादव व अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंसूराम यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में केआर यादव, फूलबासन यादव, रामाधार यादव, पंचराम यादव, कमलेश यादव, विनीता यादव, राधेलाल यादव, महेश यादव, हिरामन महेश्वरी, रामचन्द्र कंवर आदि थे । समापन समारोह के मुख्य अतिथि दलेश्वर साहू, महेन्द्र यादव एवं जयश्री साहू शामिल थे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि समाज हमें विशेष पहचान देता है, इसके संरक्षण और रचनात्मक गतिविधियों में हमें मिल-जुलकर काम करना चाहिए, ताकि समाज की संगठनात्मक एकता बनी रहे । इस अवसर पर बोधन यादव, फूलबासन यादव ने अपने विचार रखे। वहीं समापन समारोह के के दौरान दलेश्वर साहू ने कहा कि समाज में व्याप्त संकीर्ण विचार धाराओं से ऊपर उठकर पुरानी एवं रूढि़वादी परंपराओं को खत्म करते नए विचार धाराओं का सृजन करना चाहिए। कंसूराम यादव, महेन्द्र यादव, रामाधार यादव, पंचराम यादव ने भी सभा को संबोधित किया ।
 


अन्य पोस्ट