राजनांदगांव

भाजपा ने माल्यार्पण कर मनाई बाबा की जयंती
14-Apr-2023 3:30 PM
भाजपा ने माल्यार्पण कर  मनाई बाबा की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी की 132वीं जन्म जयंती शुक्रवार को स्थानीय जिला कार्यालय प्रांगण स्थित डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने डॉ. बाबा साहब की जीवनी और उनके बताए मार्गों का अनुशरण करने का आह्वान किया।

इस दौरान भाजपा के पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व बस्तर संभाग प्रभारी पवन मेश्राम, शिव वर्मा, कमल सोनी, किशुन यदु, रामजी भारती, तरूण लहरवानी, हकीम खान, जमुना साहू, रति रात्रे, हिरेन्द्र साहू, मणिभास्कर गुप्ता, भीषम देवांगन, मूलचंद भंसाली सहित सामाजिक बंधु  सहित अन्य लोग शामिल रहे।


अन्य पोस्ट