राजनांदगांव

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में कोई भी घर एवं परिवार नहीं छूटना चाहिए। इस कार्य को गुणवत्तायुक्त एवं लक्ष्य बनाकर पूरा कराने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ता के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते उन्होंने पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी ली।
उन्होंने इसके लिए आवेदनों के स्वीकृत एवं अस्वीकृत संख्या के संबंध में जानकारी ली तथा बैंक वेरिफिकेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिले के सभी प्राईवेट स्कूलों के संचालन को नियमानुसार करने के निर्देश दिए। जिससे बच्चों के भविष्य में कोई बाधा न आए। प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालन को नर्सिंग होम एक्ट के तहत निर्धारित मापदंड के अनुसार संचालित कराने के निर्देश दिए। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटना चाहिए। इस पर विशेष ध्यान देते नियमानुसार कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अंतर्गत सभी रीपा में गतिविधि प्रारंभ हो गई है। रीपा के अंतर्गत मल्टीएक्टीविटी सेंटर से उत्पादित वस्तुओं का कार्ययोजना बनाकर विक्रय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए।
कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि मोहला शहर में स्वच्छता पर विशेष कार्य करने की जरूरत है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए महिला स्वसहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा में जवाब देने कहा।
गौठानों में कार्य कर रही स्वसहायता समूह के लंबित लाभांश भुगतान राशि के संबंध में जानकारी ली तथा उनका भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में शेड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। शेड निर्माण होने से एक्टीविटी शुरू कर महिला स्वसहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा सके। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की जानकारी ली और स्वीकृत आवास निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कैलेंडर जारी किया गया है। सभी अधिकारी-कर्मचारी इसमें डाटा एंट्री करना सुनिश्चित करें तथा अपना एपिक कार्ड बनवाएं।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।