राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल। सायबर अपराध के मामले में 5 माह से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 नंबर 22 को प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जून 2022 को आरोपी राजेन्द्र उचके 49 साल निवासी नगर पालिका पानी टंकी के पास किल्ला रोड महल थाना कोतवाली नागपुर द्वारा इसकी मोबाईल नंबर पर मराठी भाषा में अश्लील मैसेज, स्वयं के आवाज का ऑडियो और स्वयं का अश्लील वीडियो भेजा गया।
प्रार्थिया द्वारा इसका विरोध की, तो आरोपी नागपुर का बहुत बड़ा अधिकारी हूं, किसी को बताओगी तो जान से मार दूंगा की धमकी दिया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर नागपूर महाराष्ट्र टीम रवाना किया गया, जो 13 अप्रैल को उप निरी. अजीत सिंह राजपूत द्वारा आरोपी को नागपुर से लेकर आया। आरोपी से पूछताछ कर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड हासिल किया गया।