राजनांदगांव

अल-अजीज मस्जिद में रोजा-अफ्तार कार्यक्रम
13-Apr-2023 3:33 PM
अल-अजीज मस्जिद में रोजा-अफ्तार कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल।
इंदामरा स्थित ‘अल-अजीज मस्जिद’ में रोजा अफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, समाजसेवी दामोदर दास मुंदड़ा, श्रीकिशनखंडेलवाल, शारदा तिवारी,  साधना तिवारी, रूबी गरचा, हलीम बक्श गाजी, एजाज सिद्धीकी, जावेद खान, संजय रिझवानी, रमेश डाकलिया शामिल थे।  इस अवसर पर आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात सभी मुस्लिम भाईयों का स्वल्पाहार द्वारा रोजा खोलवाकर मगरिब की नमाज अदा की।  जिसमें राजनांदगांव शहर व छग राज्य के लिए खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी गई।


अन्य पोस्ट