राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल। रास्ता रोककर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मोहगांव थाना क्षेत्र के पैलीमेटा निवासी किशोर कलार 40 वर्ष ने 11 अप्रैल को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया कि वह अपनी मोटर साइकिल से वापस अपने घर पैलीमेटा आ रहा था। गांव के श्यामलाल यादव के घर के पास रात करीब 8 बजे पहुंचा था कि सामने एक लाल रंग की कार से तीन व्यक्ति जयकरण गुरूपंच, विनोद सोनी और साजिद खान निकले और मुझे गाली-गलौज करते पैसे की मांग की।
रास्ता रोककर जयकरण द्वारा लोहे की राड से एवं विनोद सोनी व साजिद खान द्वारा कपडे से मेरे दोनों हाथ को बांधकर हाथ-मुक्के से मारपीट किया। साथ ही जबर्दस्ती कार में बिठा रहे थे, तब मेरे द्वारा बचाओं की आवाज लगाने पर गांव की कौशिल्याबाई यादव, राधाबाई यादव एवं अन्य लोग पहुंचे, जिसे देखकर विनोद सोनी और साजिद खान खेत की ओर भाग गए। गांव वालों ने जयकरण को पकडक़र रखे हैं। तीनों के द्वारा मारपीट करने से मेरे बांये हाथ की कलाई, दाहिनी भुजा, दाहिने पैर, पिंडली के पास चोंट लगा है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में उप निरी. सतीश पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पतातलाश शुरू की गई। रेड कार्रवाई कर आरोपी जयकरण गुरूपंच 41 वर्ष, साजिद खान 27 वर्ष एवं वनोद सोनी 36 वर्ष वर्ष को विधिवत हिरासत में लेकर जुर्म करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार उप जेल सलौनी में उक्त आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।