राजनांदगांव
निगम ने कराया एफआईआर दर्ज गौरवपथ से लाईट चोरी का मामला
13-Apr-2023 2:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 13 अप्रैल। नगर निगम द्वारा मूूलभूत सुविधा के तहत शहर में स्ट्रीट लाईट लगाया गया है। इसी कड़ी में गौरव पथ रोड में स्थित ट्यूब्लर पोलो में सौंदर्यीकरण के तहत एलईडी स्ट्रीप रोप लाईट लगाया गया है। जिसमें से 25 पोलों में लगे रोप लाईट को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिससे नगर निगम को लगभग 50 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। रोप लाईट चोरी होने पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निर्देश पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने थाना प्रभारी बसंतपुर थाना के पास अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई करने एफ.आईआर दर्ज कराई है, जिससे नागरिकों को मूलभूत सुविधा के तहत प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने में अवरोध न हो तथा इस प्रकार के अपराध में अंकुश लग सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे